NEWS AGENCY:सेना में बड़े स्तर पर बदलाव की जाएगी। जल्द ही सरकार की ओर से वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और सेना के बड़े कमांडरों की नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है। सेना सूत्रों के अनुसार, पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया जा सकता है। वे लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू की जगह लेंगे। अंबू thirty one अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।
मौजूदा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तीन साल के कार्यकाल के बाद इसी साल दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद इसपद के लिए नरावने तथा सेना के उत्तरी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह का नाम है।